छह अक्टूबर को आएगी कलश रथ यात्रा
Shravasti News - कटरा में गायत्री परिवार की गोष्ठी का आयोजन ग्राम प्रधान छांगुर प्रसाद और पुलूर निषाद की अध्यक्षता में हुआ। हरिद्वार से आई टोली का स्वागत छात्राओं ने किया। मानसिंह ने बताया कि ज्योति कलश रथ यात्रा 6...

कटरा। पंचायत भवन सभागार कटरा में गायत्री परिवार की एक गोष्ठी ग्राम प्रधान छांगुर प्रसाद व पुलूर निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गोष्ठी में हरिद्वार से आई टोली का स्वागत चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती की छात्राओं ने किया। इस दौरान टोली में मानसिंह बनारस जोन प्रभारी, राम सजीवन पाल बहराइच प्रभारी और जिला समन्वयक दधिबल सिंह मौजूद रहे। मानसिंह ने बताया कि ज्योति कलश रथ यात्रा छह अक्टूबर को श्रावस्ती में आएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मलहू राजभर, जानकी प्रसाद वर्मा, स्वामीनाथ द्विवेदी, पंडित अनोखी लाल पाठक, अरविंद कुमार चौधरी,अमेरिका जायसवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




