Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

चार मंजिला भवन तैयार, एक साल से शिक्षकों और छात्रों का कर रहा इंतजार

हीला हवाली - एक साल पहले बन कर तैयार हो गया है महाविद्यालय का भवन

हिन्दुस्तान, श्रावस्ती
Fri, 2 Aug 2024, 06:05:PM
अगला लेख

हीला हवाली

- एक साल पहले बन कर तैयार हो गया है महाविद्यालय का भवन

- जुलाई से महाविद्यालय चालू होने का इंतजार कर रहे थे लोग

गिरंटबाजार। संवाददाता

हरदत्त नगर गिरंट में बने राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ नहीं हो सका। महाविद्यालय का भवन एक साल से बन कर तैयार है और चार मंजिला भवन साज सज्जा के साथ शिक्षकों तथा छात्रों का इंतजार कर रहा है। महाविद्यालय चालू न होने से क्षेत्रीय लोग मायूस हो गए हैं। महाविद्यालय चालू होने से क्षेत्र के 500 छात्र छात्राओं को बीए,बीकाम व बीएस सी सहित अन्य डिग्रियों के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।

विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कराया है। इस पिछड़े क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय बनाने का उद्देश्य था कि क्षेत्र के छात्रों को डिग्री के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। करोड़ों रुपए से बना महाविद्यालय का चार मंजिला भवन एक साल से बना तैयार खड़ा है। लेकिन न तो शिक्षकों की नियुक्ति हुई और न ही अन्य कर्मचारियों की ही नियुक्ति हुई। इसके कारण छात्रों का प्रवेश नहीं शुरू हो सका। ऐसे में क्षेत्र के अभिभावक व छात्र मायूस हैं। महाविद्यालय चालू होने से क्षेत्र के करीब 500 छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने का मौका मिलेगा। जिसके कारण उन्हें बहराइच या अन्य स्थानों पर पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन भवन तैयार होने के बाद भी छात्रों को पढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

इनसेट

अभिभावकों ने की महाविद्यालय चालू कराने की मांग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदत्त नगर गिरंट असगर अली, शिक्षक रमेश कुमार यादव, डाक्टर मकसूद अहमद, जिला पंचायत सदस्य विशम्भर श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र जायसवाल, संदीप जायसवाल, पहलवान खां, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, रक्षा राम यादव, केशवराम राम यादव पूर्व प्रधान सुंदरलाल यादव सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने राजकीय महाविद्यालय हरदत्तनगर गिरंट में प्रवक्ताओं व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति करके चालू कराने की मांग की है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconउत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Uttar Pradesh NewsUttar Pradesh Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन