सड़क हादसों में वृद्ध समेत चार घायल
Shravasti News - गिरंटबाजार में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ से तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक बाइक सवार और ट्रक की टक्कर में भी एक बुजुर्ग...

गिरंटबाजार, श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में वृद्ध समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए तीन घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के गिरंट निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र परशुराम बुधवार को किसी कार्य से बाइक से बदला चौराहा जा रहा था। इस दौरान बदला नानपारा मार्ग पर सुजानडीह गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवर टेक करने लगा। ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार पड़ोसी जनपद बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र स्थित बक्शी गांव निवासी चेलेराम (40) पुत्र कुंवारे से आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में सुरेश कुमार, चेलेराम व चेलेराम की बाइक पर बैठा छैलू (50) पुत्र स्वामी पासवान गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए सुरेश कुमार को मेडिकल कालेज बहराइच व चेलेराम को जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया। इसी तरह गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला खुटेहना मार्ग गिलौला में स्थित सदाशिव मंदिर के पास बुधवार को ट्रक की टक्कर से बहराइच के थाना पयागपुर के वीरपुर गांव निवासी स्वामी नाथ (60) गंभीररूप से घायल हो गए। घायल को लोगों ने सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया जिसे पहुंची ने कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।