Flood Danger Reduces in Shravasti Rescue of 21 People and Water Levels Decline बाढ़ का खतरा हुआ कम, फिर भी राप्ती खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsFlood Danger Reduces in Shravasti Rescue of 21 People and Water Levels Decline

बाढ़ का खतरा हुआ कम, फिर भी राप्ती खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर

Shravasti News - श्रावस्ती में मंगलवार को बाढ़ का खतरा कम हो गया है। राप्ती बैराज पर जलस्तर घट रहा है, लेकिन अभी भी यह खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है। अशरफ नगर में फंसे 21 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 6 Aug 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
बाढ़ का खतरा हुआ कम, फिर भी राप्ती खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर

श्रावस्ती,संवाददाता। मंगलवार को आई बाढ़ का खतरा कम हो गया है। राप्ती बैराज पर जलस्तर तेजी से घट गया है। फिर भी खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर जलस्तर है। लेकिन तटवर्ती गांवों में भरा पानी धीरे धीरे उतर रहा है। वहीं अशरफ नगर में फंसे 21 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। राप्ती बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर पहुंच गया था। इससे करीब दो दर्जन गांव बाढ़ के पानी में घिर गए थे। प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए बाढ़ पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया। वहीं रात से जलस्तर में कम होने लगी।

बुधवार शाम पांच बजे तक जलस्तर 128.20 मीटर दर्ज किया गया। जो खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर रहा। पानी घटने से बाढ़ प्रभावित गांवों से पानी निकल रहा है। वीरपुर लौकिहा, बरंगा, कथरा आदि गांवों में पानी निकल गया है। लेकिन बाढ़ के बाद की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। 21 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला मंगलवार शाम को भिनगा तहसील के अशरफ नगर में 21 नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस पर उप जिलाधिकारी आशीष भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम के लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया। इकौना में बाढ़ चौकियों पर डटे रहे अधिकारी इकौना। बाढ़ प्रभावित गांवों में बनी बाढ़ राहत चौकियों पर चिकित्सक व अन्य कर्मी मौजूद रहे। सीएचसी अधीक्षक इकौना डॉक्टर अवनीश तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम आधा दर्जन बाढ़ चौकियों पर तैनात रही। जिसमें सीएचसी बाढ़ चौकी, प्राथमिक विद्यालय कटरा, पंचायत भवन सेमगढ़ा, प्राथमिक पाठशाला पुरुषोत्तमपुर, प्राथमिक पाठशाला भोजपुर, जूनियर हाई स्कूल सेमरी तरहर में चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।