ट्रेंडिंग न्यूज़

फाइल 6

सचित्र गुरुवार को सत्य नारायण उच्च शिक्षण संस्थान तुलसीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बैठी छात्राएं 18 एसआरए पीआईसी...

फाइल 6
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीThu, 18 Feb 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सचित्र

18 एसआरए पीआईसी 19- विकास भवन में बैठक करते सीडीओ ईशान प्रताप सिंह

सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ कृषक जागरूकता कैम्प का आयोजन

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद

विकास भवन सभागार में गुरुवार को जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर-इन-सीटू, मैनेजमेन्ट फॉर काप योजना के तहत आयोजित जागरूकता कैंप की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि फसल के अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। पर्यावरण प्रभावित होता है तथा लोगों की भी समस्याएं बढ़ रही हैं। अवशेष जलाने पर कार्रवाई का प्राविधान है। लोग इससे बचें और वातावरण शुद्ध रखने में मदद करें। वहीं उप कृषि निदेशक कमल कटियार ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने अनेक दुष्परिणाम होते हैं। यदि समय पर इसकी रोकथाम नहीं की गई तो इसका दुष्प्रभाव आने वाली पीढ़ी को झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को जलाने से वायु प्रदूषण फैलता, इससे मानव के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कृषकों को अवगत कराया कि फसल अवशेष को जलाएं नहीं बल्कि खेत में ही खाद के रूप में उसका प्रयोग करें। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है। साथ ही वायु प्रदूषण भी नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने इन-सीटू योजना के तहत फसल अवशेष के यन्त्रों जैसे मल्वर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्राचॉपर, एसएमएस आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन-सीटू योजना के तहत कृषक उत्पादक संगठन एवं समूह का गठन कर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कर योजना से 80 प्रतिशत का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एकल यन्त्र लेकर कृषक 50 प्रतिशत अथवा सरकार की ओर से अनुमन्य अधिकतम अनुदान की राशि को अनुदान के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें