किसानों ने धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Shravasti News - इकौना में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष रक्षाराम यादव ने 16 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम ओम प्रकाश को सौंपा। किसानों ने रियल टाइम खतौनी, ग्राम न्यायालय की नियुक्ति, सरकारी...

इकौना। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर इकौना में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रक्षाराम यादव की अगुवाई में 16 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम ओम प्रकाश को सौंपा। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि रियल टाइम खतौनी में राजस्व ग्राम के अलग किए गए सभी गाटों को एक खेतौनी में जोड़ा जाय। इकौना में ग्राम न्यायालय को संचालित करने के लिए न्यायाधिकारी की नियुक्ति की जाय। सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित सभी सुविधाएं होने के बाद भी निजी नर्सिंग होम में हो रहे प्रसव की उच्च स्तरीय जांच करवा कर जिम्मेदारों के विरुद्ध जरूरी कार्रवाई की जाय। विद्युत विभाग मनमानी बिजली का बिल बनाकर उपभोक्ताओं से आवेदन पत्र लेकर ठीक करने के नाम पर होने वाली धन उगाही पर कार्रवाई हो। इसी तरह अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर सोमई चौधरी, अशोक यादव आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।