Essay Competition at Ikona School Kiirti Pandey Emerges as Winner श्रावस्ती-निबंध प्रतियोगिता में कीर्ति पांडेय को मिला पहला स्थान, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsEssay Competition at Ikona School Kiirti Pandey Emerges as Winner

श्रावस्ती-निबंध प्रतियोगिता में कीर्ति पांडेय को मिला पहला स्थान

Shravasti News - इकौना के जगतजीत इंटर कालेज में 'जीवन में अनुशासन का महत्व' विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छात्रा कीर्ति पांडेय ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक राकेश कुमार खरे ने विजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 29 Dec 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती-निबंध प्रतियोगिता में कीर्ति पांडेय को मिला पहला स्थान

इकौना, संवाददाता। विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्रा कीर्ति पांडेय विजेता रही। विद्यालय के प्रबंधक की ओर से विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इकौना विकास क्षेत्र के जगतजीत इंटर कालेज इकौना में शनिवार को जीवन में अनुशासन का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता प्रधानाचार्य घनश्याम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कालेज की छात्रा कीर्ति पांडेय को पहला स्थान, अंजलि को दूसरा व अंशिका पाठक को तीसरा स्थान मिला। इस तरह से कीर्ति पांडेय को विजेता घोषित किया गया। प्रथम तीन स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रबंधक राकेश कुमार खरे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागी छात्रों कोमल यादव, चंचल गुप्ता, रीता, मोहिनी, अमर प्रकाश, आनंद प्रकाश आदि को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया। प्रबंधक राकेश कुमार खरे ने कहा कि अनुशासन का मतलब व्यवस्थित, नियमित और विनियमित तरीके से जीवन यापन करना है। यह व्यक्ति को समय, सामग्री और संसाधनों का उचित उपयोग करने में मदद करता है। अनुशासन व्यक्ति को संगठित रखता है और उसे निरंतर उन गतिविधियों में ले जाता है जो सफलता के लिए आवश्यक हैं। इसके बिना जीवन अव्यवस्थित व अनियमित दिखाई देगा। वहीं प्रधानाचार्य घनश्याम ने कहा कि अनुशासन व्यक्ति को आदर्श रवैया, समय प्रबंधन, स्वास्थ्यपूर्ण आहार, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक नियमों का पालन करने की क्षमता प्रदान करता है। इस मौके पर शिक्षक राम बिहारी वाजपेई, नरेश खोसला, शैलेंद्र कुमार सिंह, उदयभान पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।