पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूली बच्चे
Shravasti News - श्रावस्ती में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को थानों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। पुलिसकर्मियों ने बच्चों को उनकी कार्यशैली और कानून के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों और पुलिस के...

श्रावस्ती, संवाददाता। विभिन्न स्कूल के बच्चों को थानों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जहां छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की जिज्ञासा का पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया। गिलौला के नेहरू इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को गिलौला थाने का भ्रमण कराया गया। इसी तरह लार्ड कृष्णा आदर्श इण्टर कालेज हरदत्तनगर गिरण्ट के छात्रों ने गिरंट थाने का, बुद्धा इण्टर कालेज श्रावस्ती के बच्चों ने श्रावस्ती थाने का, चौधरी महाजनलाल गौरव पब्लिक इण्टर कालेज के बच्चों को थाना मल्हीपुर का भ्रमण कराया गया। वहीं अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के बच्चों ने कोतवाली भिनगा का व जगतजीत इण्टर कालेज इकौना के छात्र छात्राओं ने इकौना थाने का भ्रमण किया। भमण् करने पहुंचे छात्रों को थाना प्रभारियों की ओर से पुलिस संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी व परिसर का भ्रमण कराया गया। थानों में स्थपित सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन एफआईआर व आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने की प्रक्रिया को समझाया गया। थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, मलखाना कार्यालय, आरक्षी भोजनालय व आवासीय व्यवस्था, शस्त्र व शस्त्रागार, वायरलेस सिस्टम, आपराधिक रजिस्टर को प्रत्यक्ष रूप से दिखाते हुए पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में भी बताय गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना है। इसके तहत निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करके बच्चों में कानून की जानकारी व उनमें टीम भावना विकसित की जाये व बच्चों को जीवन में अनुशासन एवं स्वानुशासन के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।