करेले की खेती से लाखों कमायें
श्रावस्ती।संवाददाता नवसृजित कृषि विज्ञान केंद्र श्रावस्ती के वैज्ञानिकों द्वारा आज ग्राम बनकटवा विकासखंड हरिहरपुर...

श्रावस्ती।संवाददाता
नवसृजित कृषि विज्ञान केंद्र श्रावस्ती के वैज्ञानिकों द्वारा आज ग्राम बनकटवा विकासखंड हरिहरपुर रानी मैं सब्जी की खेती कर रहे करेला के किसानों के खेतों का का भ्रमण किया गया करेला की प्रजाति चमन कृषकों ने लगाई हुई ह 1 एकड़ करेला की खेती में मचान इत्यादि बनाने में 1 लाख रुपए खर्चा आया है तथा अभी तक उन्होंने 140000 रुपए से अधिक से अधिक का करेल बेच लिया लिया है करेले का औसत मूल्य 2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है जून के माह में करेला की चमन प्रजाति का 2 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ की दर से खेत में बोया गया तथा नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश 100 :50 :50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग किया गया सड़ी गोबर की खाद 200 से ढाई सौ कुंतल प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में जुताई के बाद से डाली गई कृषकों ने बताया किया कि खेत में कुछ फसलों में रोग लगा है कृषि विज्ञान के प्रभारी अधिकारी डॉ विनय कुमार ने खेतों का भ्रमण किया तथा किसानों को रोग से बचने के लिए उचित परामर्श दिया तथा कृषकों से बातचीत के दौरान पाया गया कि करेले की खेती करने से किसान की आमदनी कई गुना बढ़ सकती है आने वाले समय में यही किसान अब फूल गोभी की नर्सरी तैयार हैं तथा फूलगोभी की अगेती प्रजाति अरलीकुमारी की रोपाई करने वाले हैं कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ अनिल प्रताप दौरे तथा डॉ संजीव कुमार भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे तथा कृषक श्री कन्हैयालाल श्री राधे ,मोहम्मद खान इत्यादि के खेतों का भ्रमण किया गया
