ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती-समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें

श्रावस्ती-समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें

श्रावस्ती। संवाददाता शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया...

श्रावस्ती-समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीSat, 25 Sep 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की ओर से लोगों की शिकायतें सुनी गई। दिवस में प्राप्त कुछ शिकायतों का निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सिरसिया थाने में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम टीके शिबु ने कहा कि समाधान दिवस में आए हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। समय सीमा के अंदर उनका निस्तारण किया जाए। एसपी अरविद कुमार मौर्य ने कहा कि शासन की ओर से आम आदमी को राहत देने के लिए समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यहां आने वाली शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली न बरती जाए। समस्याओं को लेकर फरियादियों को भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निस्तारण की गुणवत्ता जांचने के लिए फरियादियों के मोबाइल पर बात की जाएगी। इसमें फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए। निस्तारण के कालम में निस्तारण की तिथि दर्ज की जाए। इसी प्रकार से इकौना क्षेत्राधिकारी महेन्द्र पाल शर्मा की ओर से थाना गिलौला, क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसिला प्रसाद की ओर से कोतवाली भिनगा में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियो की शिकायातों को सुना गया व त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें