शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर होगी होगी कार्रवाई : डीएम
Shravasti News - श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का...

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में प्राचार्य डायट इकौना, बांट माप निरीक्षक व अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 अनुपस्थित रहे। डीएम ने तीनों अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने व कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया लोगों की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता में लेकर करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ शाहिद अहमद, सीएमओ डा एके सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




