गोताखोरों और नाविकों को बाढ़ से निपटने की जानकारी दी
Shravasti News - श्रावस्ती में बाढ़ की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी नाविकों और गोताखोरों से बाढ़ के समय प्रशासन का...

श्रावस्ती,संवाददाता। बाढ़ की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की गई। जिसमें नाविकों और गोताखोरों के साथ संवाद करके तैयारी करने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम में एडीएम ने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति अति संवेदनशील है। यहां बार बार बाढ़ आने का इतिहास रहा है। इसलिए सभी नाविक और गोताखोर बाढ़ के समय प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहें। सभी एसडीएम तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से सभी नावों का भौतिक सत्यापन कर लें एवं जो नाव मरम्मत योग्य हैं उनको 10 दिवस के अंदर सही करवा लें।
ताकि बाढ़ के समय उनका उपयोग किया जा सके। आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने सभी नाव नाविकों को बाढ़ के संबंध में व्यक्तिगत सतर्कता बरतने एवं तैयारी करने के संबंध में जानकारी दी। सभी नाविकों को उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गये क्या करें क्या न करें के पम्पलेट भी दिए गये । इस अवसर पर एसडीएम इकौना ओमप्रकाश, एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, आपदा के प्रभारी अधिकारी पीयूष यादव, सीओ सिटी, जिला पंचायत राज विभाग के जिला समन्वयक समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।