एनसीसी कैडेटों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
श्रावस्ती। संवाददाता सिरसिया के बनवारी देवी अशोक स्मारक महाविद्यालय घोघवाकला में एनसीसी ट्रैक कैंप...

श्रावस्ती। संवाददाता
सिरसिया के बनवारी देवी अशोक स्मारक महाविद्यालय घोघवाकला में एनसीसी ट्रैक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में देश भर से आल इंडिया एनसीसी के कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। कैडेटों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रभारी कर्नल अरविंद सिंह पटवाल के नेतृत्व में आयोजित ट्रैक कैम्प में रविवार को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। कर्नल पटवाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित होना चाहिए। ताकि वह आवश्यकता पड़ने पर खुद की व अपने समाज की रक्षा कर सकें। इन कैडेट्स को आगामी दिनों में दैनिक गतिविधियों के साथ प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपदा प्रबंधन के विषय में बताते हुए आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होना चाहिए। क्योंकि आपदा कहीं भी किसी भी समय आ सकती है। ऐसे में प्रशिक्षित व्यक्ति न केवल खुद की जान बचा सकता है बल्कि अपने आस पास के प्रभावित लोगों के जान की रक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व के साथ देश में भी आपदाओं की निरंतरता और वृद्धि देखते हुए आपदा प्रबंधन सीखना आवश्यक हो चुका है। एनसीसी कैडेट्स को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से अधिसूचित आपदाएं व उनके आ जाने पर क्या करें क्या न करें के बारे में जानकारी दी गई। आपदा से बचाव के लिए क्षमता संवर्धन व आपदा आने पर राहत बचाव कार्य कैसे संचालित करें इसके बारे में भी बताया गया। आपदा प्रभावित जनसमुदाय के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से भी कैडेट्स को अवगत कराया गया।
