Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDemand for High Mast Light at Budh Market Crossroad to Enhance Safety in Jamunha
लोगों ने की हाईमास्ट लगाने की मांग
Shravasti News - गिरंट बाजार के बुध बाजार चौराहे पर हाईमास्ट लाईट न होने के कारण रात में चोरी का डर बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार लाईट लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए चौराहे पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 30 Dec 2024 09:28 PM

गिरंट बाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट के बुध बाजार चौराहे पर हाईमास्ट लाईट न लगने के कारण रातों में चोरों का भय बना रहता है। कई बार चौराहे के लोगों ने लाईट लगवाने की मांग की। ग्रामीण राम प्रसाद यादव, पंडित रामदायल शर्मा, हरीश, बदलू राम वर्मा, चंद्र यादव, आदि ने चौराहे पर हाईमास्ट लाइन लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।