श्रावस्ती। इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में कराये गए 30 दिवसीय वूमेन टेलर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। आरसेटी की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण चंद्र साहू अंचल प्रमुख इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। इस अवसर पर संस्थान में अंचल प्रमुख ने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में अतीश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र मित्रा,अनुज कुमार,संदीप यादव एवं संस्थान के सभी स्टाफ मौजूद रहे।