तहसील दिवस में 25 में से पांच शिकायतों का निस्तारण
Shravasti News - श्रावस्ती जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम और एसपी ने कुल 25 शिकायती पत्रों में से 5 का मौके पर निस्तारण किया। भिनगा तहसील में दो शिकायतों का समाधान किया...

श्रावस्ती, संवाददाता। जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने लोगों की शिकायत सुनकर समाधान कराया। कुल 25 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। भिनगा तहाील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी राहुल भाटी ने लोगों की शिकायत सुनकर समाधान कराया। यहां सात शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें सिरसिया क्षेत्र के परसिया राजा निवासी अमिता ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ दिलाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस पर डीएम जिला समाज कल्याण अधिकारी को मौके पर निर्देशित किया कि पात्रता के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई करें।
इसी तरह हेमपुर के कई ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर डीएम को अवगत कराया कि वह अनुसूचित जाति से आते है व मजदूरी पेशा के व्यक्ति है। कुछ लोग बिना अनुमति उनकी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ितों ने कब्जा रोकने की गुहार लगाई। डीएम ने तहसीलदार भिनगा व थानाध्यक्ष सिरसिया को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करें। इसी तरह जमुनहा में प्राप्त आठ शिकायतों में से एक का व इकौना में प्राप्त 10 शिकायतों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




