किशोरी भगाने और धर्म परिवर्तन कराने में पांच पर केस दर्ज
Shravasti News - श्रावस्ती के मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर कोठी में किशोरी भगाने और धर्म परिवर्तन के मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। समाजसेवी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने एसपी से शिकायत की थी। मुख्य आरोपी...

श्रावस्ती। मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर कोठी में किशोरी भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से टीम गठित की गई है। इस मामले की शिकायत समाजसेवी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने एसपी से की थी। शिकायती पत्र को तहरीर मान कर मल्हीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें किशोरी को भगाने का मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान व उसके पिता नसीर अहमद, अब्दुल रहमान के बहनोई बहराइच जिले के नबाबगंज थाने के बक्शीगांव निवासी इसराफिल, बहन सोनवा थाने के चौगोई निवासी अलीमुन व उसके पति चहंगुर शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




