गिरंटबाजार। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट राजकीय पशु चिकित्सालय अस्पताल के सामने वर्षों से रह रहे दुकानदारों के बने घरों पर बुलडोजर चल सकता है। लेखपाल सुनील कुमार मिश्रा ने बताया सभी सरकारी कोरम पूरे हो गए हैं। बस हटाना बाकी रह गया है। फिर हाल जमुनहा तहसीलदार कोर्ट पर मुकदमा चल रहा था। जिस पर अग्रिम कारवाई पूरी हो गई और नवीन परती भूमि से जमीन खाली कराने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा कि इन मकानों से अवैध कब्जा को हटाकर इस पर पुलिस कर्मियों के रहने का आवास बनाने की प्रक्रिया की जाएगी।