Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsBike and E-Rickshaw Collision Injures Four in Ikona Shravasti

बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर, चार घायल
संक्षेप: Shravasti News - इकौना में बुधवार शाम को बाइक और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। बगही निवासी पंकज अपनी माता, पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र के साथ बाजार से लौट रहे थे। टक्कर के बाद सभी को सीएचसी...
Wed, 3 Sep 2025 11:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्ती
इकौना। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के नेशनल हाईवे 730 पर कटरा तिराहा स्थित दुबे दो नक्का के पास बुधवार शाम को बाइक व ई रिक्शा में टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। बगही निवासी पंकज अपनी माता शीला व पत्नी गुड़िया तथा तीन वर्षीय पुत्र संस्कार के साथ बाइक से इकौना बाजार किसी काम से आए थे। शाम को सभी बाइक से वापस जा रहे थे। दूबे दो नक्का के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ई- रिक्शा से टक्कर हो गई। जिसमें चारों घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।

जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




