ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीबेसिक शिक्षक को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार

बेसिक शिक्षक को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार

श्रावस्ती। संवाददाता विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा में तैनात सहायक...

बेसिक शिक्षक को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीFri, 27 May 2022 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा में तैनात सहायक शिक्षक आशुतोष कुमार को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 देकर सम्मानित किया गया। राज्य महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग दीपक कुमार व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग डा. सतीश चंद्र द्विवेदी की ओर से हस्ताक्षरित पुरस्कार प्रमाण पत्र दिया गया था। शुक्रवार को उस पुरस्कार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रभुराम चौहान की ओर से बीएसए कार्यालय में संबंधित शिक्षक को प्रदान किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी राजीव कुमार ओझा, खंड शिक्षा अधिकारी इकौना प्रिया पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सुनीता वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध शुक्ला व पिरामल फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे। आशुतोष कुमार का कहना है कि यह उपलब्धि उनकी अकेली की उपलब्धि न होकर, विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा मन से किया गया शिक्षण कार्य, क्रिया कलापों में सहभागिता, नुक्कड़ नाटक मंचन व प्रतियोगिताओं में सहभागिता के प्रयासों, सभी विद्यालय के सहकर्मियों के सहयोग व अन्य विद्यालयों में उपस्थित शुभचिंतकों के प्रोत्साहन, हर अच्छे काम को प्रोत्साहित करने वाले सभी प्रशंसकों के प्रयासों की सामूहिक उपलब्धि है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें