ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती-मानदेय न बढ़ाने से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने किया प्रदर्शन

श्रावस्ती-मानदेय न बढ़ाने से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने किया प्रदर्शन

जमुनहा संवाददाता मानदेय को प्रोत्साहन राशि में बदलने को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी व...

श्रावस्ती-मानदेय न बढ़ाने से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीSun, 19 Sep 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुनहा संवाददाता

मानदेय को प्रोत्साहन राशि में बदलने को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन ने ब्लाक जमुनहा संघ कार्यालय पर बैठक कर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्त्रियों ने मानदेय की मांग की।

आंगनबाड़ी व सहायिका एसोसिएशन की ब्लाक अध्यक्ष कुसुमलता ने प्रदेश सरकार की कड़ी निन्दा कर आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 के अनुपूरक बजट में 1500 रुपये की मानदेय की बढ़ोत्तरी की गई थी। परन्तु एक सप्ताह पूर्व शासनादेश में मानदेय को प्रोत्साहन राशि में बदल दिया गया। बैठक में कहा कि अगर प्रोत्साहन राशि को मानदेय में न बदला गया तो सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सहायिकाएं अनिश्चितकालीन काम बन्द, कलम बन्द हड़ताल करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के साथ छल किया है। अब जरूरत है कि सभी आंगनबाड़ी और सहायिका सड़क पर उतर पर विरोध प्रदर्शन करें। इसके बाद भी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो जिले भर में एक साथ काम ठप कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री किरन वर्मा, शालिनी, मिथिलेश कुमारी, सुशीला श्रीवास्तव, विमलेश कुमारी, अंतिम देवी, शीला देवी, अनीता लता, आराधना त्रिवेदी आदि ने प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें