Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीA young man died in a road accident five people were injured

सड़क दुर्घटनाओं में युवक ने तोड़ा दम, पांच लोग घायल

श्रावस्ती। तीन अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक ने दम तोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 25 July 2024 01:05 PM
share Share

श्रावस्ती। तीन अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिलौला थाने के परेवपुर निवासी अंकित विश्वकर्मा पुत्र राम चंदर उम्र 30 वर्ष बुधवार देर शाम बाइक से बहराइच से वापस अपने गांव आ रहा था। रास्ते में ग्राम कुर्बेनी स्थित गुलरिहा बाबा मंदिर के निकट सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे अंकित घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो सीएचसी गिलौला पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने बहराइच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजन बेहाल हो गए। इसी तरह से मल्हीपुर थाना क्षेत्र के असरफ नगर के मजरा जय नगरा निवासी ननके पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर भिनगा से घर को वापस आ रहा था। दूसरे बाइक सवार इसी थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी राम नरेश पुत्र राम चंदर अपने बाइक से मल्हीपुर से घर को वापस जा रहा था। मटखनवा गांव के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। इससे ननके व उसकी पत्नी उर्मिला और दूसरी बाइक सवार राम नरेश घायल हो गए। मल्हीपुर पुलिस ने एम्बुलेस की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगहा पहुंचाया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

वहीं मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कोकल निवासी बाबूराम (40) पुत्र राम लखन व दयाराम (35) पुत्र गोबरे लक्ष्मणपुर गंगापुर के मजरा लक्ष्मणपुर से मजदूरी करके देर शाम घर को वापस जा रहे थे। जैसे ही मल्हीपुर भिनगा मार्ग स्थित सर्रा मोड़ के पास पहुंचे तो सामने ठेलिया आ गई और बाइक ठेलिया में भिड़ंत हो गई। घायलों को सीएचसी भंगहा पहुंचाया गया। लेकिन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें