इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम महरौली निवासी नंदकुमार का तीन वर्षीय पुत्र रघुवीर शुक्रवार दोपहर में घर के बरामदे में खेल रहा था। इस दौरान जहरीले सर्प ने खेल रहे बालक को डस लिया। बालक के चिल्लाने पर घर के बाहर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी। तब तक बालक की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजनों की ओर से एम्बुलेंस की मदद से बालक को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने बालक को मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सक की ओर से थाना इकौना को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।