ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्ती2620 किसानों को मिलेगी 81 लाख 29 हजार की क्षतिपूर्ति

2620 किसानों को मिलेगी 81 लाख 29 हजार की क्षतिपूर्ति

श्रावस्ती संवाददाता मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल...

2620 किसानों को मिलेगी 81 लाख 29 हजार की क्षतिपूर्ति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीFri, 17 Sep 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती संवाददाता

मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला प्रबंधक (पीएमएफबीवाई) ने फसल बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रबंधक ने बताया कि जिले में खरीफ-2021 में 19444 किसानों का फसल बीमा हुआ है। जबकि रबी 2020-21 में 19665 किसानों का फसल बीमा हुआ था। जिसमें से फसल कटाई प्रयोग के आधार पर 2620 किसानों को 81 लाख 29 हजार 142 रुपए स्वीकृति हुए है। जिसे किसानों के खाते में शीघ्र भेजा जायेगा। वर्तमान खरीफ 2021 में जिलाधिकारी की ओर से 29 ग्राम पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। जिसका नामित समिति से सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जायेगा। बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों का सर्वे का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।

बैठक में उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुशवाहा, अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक, जिला समन्वयक आर्यावर्त बैंक, जिला प्रबन्धक सहकारी बैंक, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना श्रावस्ती के जिला प्रबन्धक आरपी यादव मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें