पुलिस के गिरफ्तारी अभियान में 11 वारंटी गिरफ्तार
श्रावस्ती। संवाददाता पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य के निर्देशन में जिले में अपराध...

श्रावस्ती। संवाददाता
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य के निर्देशन में जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को अलग अलग स्थानों से सात वारिटियों को गिरफ्तार किया। थाने लाकर सभी वारंटियों को जेल भेज दिया गया।
सोमवार को एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में सिरसिया प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने टीम के साथ चार वारंटिायों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटियों में गुड्डू कुमार जायसवाल पुत्र नीबर प्रसाद जायसवाल निवासी विशुनापुर पड़वलिया थाना सिरसिया, रामनरायन पुत्र पतिराम निवासी ओझापुरवा थाना सिरसिया, पतिराम व अतवारी पुत्रगण बद्री प्रसाद निवासीगण वीरपुर बगही थाना सिरसिया शामिल रहे। सभी वारंटियों को थाने लाकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकान्त त्रिपाठी, आरक्षी जितेंद्र गौड़, दीपक भाई पटेल व अजय यादव शामिल रहे। इसी तरह इकौना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र राय ने टीम के साथ सात वारंटियों दद्दू पुत्र लहरी निवासी परसौरामाफी टडवा महन्थ, कुतुबअली पुत्र वाहिद अली व मेराज अली पुत्र राहित अली निवासीगण चौबेपुरवा, लल्लन पुत्र मुमताज व नानबाबू पुत्र मुमताज निवासीगण ग्राम डफालीपुरवा, लल्लू यादव पुत्र सोमई यादव निवासी चिचड़ी तथा राम प्रसाद पुत्र बृजलाल निवासी अन्धरपुरवा थाना इकौना को गिरफ्तार किया। सभी वारंटियों को थाने लाकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक अमित सिंह, राहुल सिंह, रामाप्रसाद यादव, आरक्षी अनुज यादव, अरविन्द यादव, मनीष कुमार आदि शामिल रहे।
