Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीYoung man brutally injured in Madrasa after being beaten by fellow student

मदरसे के रसोइयां को मारपीट कर घायल किया

थाना क्षेत्र के मदरसे में खाना बनाने वाले 18 वर्षीय युवक के साथ युवक ने मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित ने उपचार कराकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 Aug 2024 06:42 PM
share Share

थाना क्षेत्र के मदरसे में खाना बनाने वाले 18 वर्षीय युवक के साथ युवक ने मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित ने उपचार कराकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र गांव गढीदौलत निवासी 18 वर्षीय सूफियान अपने गांव के एक मदरसे में छात्रों का खाना बनाने का कार्य करता है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मदरसे का खाना बनाने के बाद खाना खा रहा था। इसी दोरान उसकी एक युवक साथी ने मौके पर जाकर उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। उसने रोकने का प्रयास किया तो उक्त आरोपी युवक ने लाठी से मारपीट की। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। पीड़ित ने अपना उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें