World Disability Day Celebration in Shamli District Equipment Distribution and Honor for Disabled Individuals विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग मॉनिटर्स को किया सम्मानित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWorld Disability Day Celebration in Shamli District Equipment Distribution and Honor for Disabled Individuals

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग मॉनिटर्स को किया सम्मानित

Shamli News - मंगलवार को शामली ब्लॉक में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 3 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग मॉनिटर्स को किया सम्मानित

मंगलवार को शामली ब्लॉक में जिला स्तरीय विश्व दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को उपकरण वितरण व उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज़िला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि जनपद शामली में दिव्यांग हितार्थ प्रत्येक गांव में दिव्यांग मॉनिटर बनाये गये है जो कि दिव्यांग जनों को व्हाट्सएप पर दिव्यांग योजनाओं के विषय में जागरूक करते है और दिव्यांग जनों की मीटिंग कर उन्हें दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग उपकरण, दिव्यांग ऑपरेशन, दिव्यांग लोन, दिव्यांग शादी अनुदान, दिव्यांग रोज़गार, दिव्यांग बस पास, दिव्यांग रेल पास, दिव्यांग राज्यस्तरीय पुरस्कार इत्यादि का लाभ दिलाते है। जनपद शामली में अभी तक 140 गांव में दिव्यांग मॉनिटर बन चुके है और अपने अपने गाँव में दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रचार प्रसार कर रहे है। इन सभी दिव्यांग जनों को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग विभाग से प्रियांक,घ् अमित, दिव्यांग मॉनिटर पायल, सपन, रोहित, कुलदीप, दीपक, संजय, पंकज, पुनीत, पुष्पा, इरशाद, फ़ारूख़, असलम, उस्मान, विषु, शकुन, कविता, अनुज,राजपाल, संदीप, सुंदर, मुज़ाहिर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।