Winter Carnival and Talent Hunt Show Celebrated with Enthusiasm at Rock Gold Academy विन्टर कार्निवल एवं टेलेण्ट हंट शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWinter Carnival and Talent Hunt Show Celebrated with Enthusiasm at Rock Gold Academy

विन्टर कार्निवल एवं टेलेण्ट हंट शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Shamli News - रॉक गोल्ड एकेडमी में विन्टर कार्निवल एवं टेलेण्ट हंट शो का आयोजन धूमधाम से हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खेलों के स्टालों में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on
विन्टर कार्निवल एवं टेलेण्ट हंट शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी में विन्टर कार्निवल एवं टेलेण्ट हंट शो का आयोजन बडे धूम धाम एवं उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल परिसर में विभिन्न खेलों के स्टाल भी लगाए गए थे, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रविवार को शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी में विन्टर कार्निवल एवं टेलेण्ट हंट शो का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेविका कुमुद शर्मा, वीणा अग्रवाल एवं शामली महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने फीता काटकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। स्कूल परिसर में भिन्न-भिन्न प्रकार की फूड स्टाल्स, गैम्स स्टाल्स, सैल्फी स्टाल्स, फन स्टाल्स, लगाये गये एवं मिक्की माउस, एडवेन्चरस राइडस, पपेट शो, मैजिक शो आदि के काउणटर लगाये गये। जिनके साथ बच्चों ने खूब आनंद लिया। स्टाल्स एवं शो काउटर के साथ-साथ प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। 2 से 6 वर्ष आयुवर्ग में फैशन शो, 4 से 6 वर्ष एवं 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग में नृत्य एवं गायन तथा काव्य पाठ एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखाई। हर आधे घंटे के उपरान्त लक्की ड्रा बच्चों के हौंसला बुलन्दी के लिए किये गये और उपहार भेट किये गये। सभी विजेताओेें को प्रमाण पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया। फन राइड्स एव एडवेन्चर्स राइड्स आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। उत्सव के समापन पर विद्यालय चेयरमैन सुनील गोयल, वाइस चेयरमैन शिखर गोयल, डायरेक्टर प्रियांक गोयल एवं प्रधानाचार्या अनिता सिवाच ने सभी उपस्थित छा़त्र-छा़त्राओं एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।