बाहरी बस्तियों के नागरिकों को मिलेगा शुद्ध जल
Shamli News - नगरपालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार के बाद बाहरी बस्तियों में दो वर्ष बाद पेयजल आपूर्ति का कार्य शुरू हो गया है। लगभग तीन करोड़ रुपये के बजट से पाइपलाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य आर्यपुरी, इस्लामनगर,...

नगरपालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार के बाद शहर में शामिल होने वाली बाहरी बस्तियों में दो वर्ष बाद पेयजल आपूर्ति की कवायद शुरू हो गई है। लगभग तीन करोड़ के बजट से पालिका द्वारा पाइपलाइन बिछवाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य पूर्ण होने के पश्चात यहां रहने वाले बाशिंदों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। दो माह के अंदर कार्य कराकर पेयजल आपूर्ति देने का लक्ष्य रखा गया है। नगर की बाहरी बस्तियों में हैंडपंपों द्वारा शुद्ध पेयजल नहीं देने की शिकायतें कई बार सामने आती रही है। नगरपालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार होने के बाद बाहरी बस्तियों के बाशिंदों को शुद्ध पेयजल की आस जगी थी। लेकिन, इसके लिए उन्हें दो वर्षों से इंतजार करना पड़ रहा है। अब नगरपालिका की ओर से बाहरी बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत आर्यपुरी, इस्लामनगर, सफा कॉलोनी, सुंदरनगर, गुलशन नगर में लगने वाले इलाकों में आपूर्ति दी जाएगी। सीमा विस्तार से पहले तक आर्यपुरी और इस्लामनगर कैराना देहात में लगते थे, जबकि अन्य बस्तियों के बाहरी क्षेत्र न शहर में और न ही किसी देहात में लगते थे। अब पालिका की टीम आर्यपुरी और इस्लामनगर में जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर पाइपलाइन बिछवाने का कार्य कर रही है, जिसके बाद घरों में पेयजल आपूर्ति हेतु कनेक्शन दिए जाएंगे। इस कार्य पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और कार्य को पूरा करने के लिए दो माह का लक्ष्य रखा गया है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात पालिका की ओर से शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा।
---
अगस्त 2022 में हुआ था सीमा विस्तार
शासन ने नगरपालिका परिषद कैराना के सीमा विस्तार हेतु चार अगस्त 2022 को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद बाहरी बस्तियां नगरपालिका क्षेत्र में शामिल हो गई थी। सीमा विस्तार के बाद आबादी को देखते हुए तीन अतिरिक्त वार्डों का भी गठन किया गया था, जिसके बाद वार्डों की संख्या 25 से बढ़कर 28 हो गई। वहीं, बाहरी बस्तियों के पालिका क्षेत्र में शामिल होने के बाद पेयजल आपूर्ति के लिए लोगों को अभी तक इंतजार ही करना पड़ रहा है।
---
बदहाल सड़कों की भी संवरेगी सूरत
बाहरी बस्तियों में पाइपलाइन के लिए खुदाई हो रही है, तो ऐसे में सड़कों की हालत भी खराब हो रही है। कुछ सड़कें पहले से ही बदतर हैं, तो कुछ का निर्माण हुआ ही नहीं है। पालिका प्रशासन की मानें, तो बदहाल सड़कों का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके।
---
इन्होंने कहा-
लगभग तीन करोड़ के बजट से बाहरी बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। जहां भी आवश्यकता है, वहां पाइपलाइन बिछवाकर पेयजल आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी।
- तासीम अली, लिपिक, जलकल विभाग, नपा कैराना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।