जरूरतमंदों का मददगार बना वॉक टुगेदर ट्रस्ट
Shamli News - वॉक टुगेदर ट्रस्ट ने कड़ाके की सर्दी में 1425 जरूरतमंदों को कंबल और बच्चों को जर्सियां वितरित की। ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें सर्दी से बचाने के लिए सहायता दी।...

वॉक टुगेदर ट्रस्ट कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों का मददगार बनकर सामने आया है। ट्रस द्वारा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 1425 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा बच्चों को जर्सियां भी वितरित की गई, जिसके चलते उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। सर्दी का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ रहा है। ऐसे में गरीब एवं बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच वॉक टुगेदर ट्रस्ट की टीम ने कैराना क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को चिह्नित किया, जिसके बाद कंबलों से भरी गाड़ी तथा जर्सियां मंगवाई गई। ट्रस्ट के पदाधिकारी गुलशाद चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा इस्सापुर खुरगान में 600 कंबल, दभेड़ीखुर्द में 300 और दभेड़ीखुर्द की बंजारन बस्ती में 200 कंबलों के अलावा 325 कंबल वितरित किए गए। इनमें रास्ते में ठंड से ठिठुरने वाले लोग भी शामिल थे। वहीं, ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को जर्सियां भी पहनाई गई तथा अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए, जिस पर बच्चों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। जरूरतमंदों द्वारा ट्रस्ट का आभार जताया गया। गुलशाद चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पिछले तीन वर्षों से जरूरतमंद लोगों की मदद का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना मानवता का धर्म है। इस कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और पुण्य हासिल करना चाहिए। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक इकरार अहमद, चौधरी जमील अहमद, चौधरी असजद, चौधरी सज्जाद आलम, डॉ. इफ्तखार अहमद, ट्रस्टी मुहम्मद शफीक, इंजीनियर मुख्तार अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।