मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो मे मारपीट,दो घायल,मामला दर्ज
Shamli News - कश्यप मौहल्ले में गुरूवार रात एक मोबाइल को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। इस झगड़े में एक व्यक्ति की ऊंगली कट गई और एक अन्य को चोटें आईं। पुलिस ने घायल व्यक्तियों का मेडिकल कराया और मामला...
भडी मार्ग पर नदी के पास स्थित कश्यप मौहल्ले मे गुरूवार की रात्रि मे दो पक्षो मेजमकर संघर्ष हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की ऊॅगली कट गई जबकि एक अन्य व्यक्ति को चोटे आई है। आरोप है कि मोबाईल को लेकर विवाद हुआ और कहासुनी के बाद दोनो पक्ष लाठीडंडो के साथ सडक पर आ गये और मारपीट करने लगे। पुलिस ने घायलांे का मेडिकल कराया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के कश्यप मौहल्ले मे सन्नी नाम के युवक के पास पडोस का दीपक मोबाईल लेने गया। मोबाईल को लेकर दोनो पक्षो मे कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोप है कि दीपक अपने परिवार के 4-5 लोगो के संग पहुॅचा और गालियॉ देते हुये मारपीट करने लगा। आसपास के लोगो ने पुलिस का घटना की जानकारी। जिसके बाद मौके से घायल दो व्यक्तिों को सीएचसी पर भर्ती कराकर इलाज कराया गया। पुलिस ने मामले को मारपीट मे दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।