Uttar Pradesh PCS Exam 2025 13 Centers for 5 688 Candidates with Tight Security 13 केंद्रों पर 5688 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस परीक्षा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUttar Pradesh PCS Exam 2025 13 Centers for 5 688 Candidates with Tight Security

13 केंद्रों पर 5688 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस परीक्षा

Shamli News - उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 12 अक्तूबर को होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए 13 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है, जहां 5,688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 4 Oct 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
13 केंद्रों पर 5688 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आगामी 12 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा 2025 के लिए जिले 13 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर 5,688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सफल एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। एसटीएस भी परीक्ष केंद्रों पर पैनी नजर रख रही है। 12 अक्तूबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया है।

परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के लिए खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया गया है। केंद्रों पर सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी, जबकि द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में अभ्यर्थियों को समय से पहले केंद्रों पर पहुंचने और निर्धारित निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक लता राठौर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। डीएम अरविंद कुमार चौहान कहना है कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्व कराना प्रशासन का उद्देश्य है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाएगी। परीक्षाकेंद्र बनाए गए विद्यालय एवं आवंटित अभ्यर्थी परीक्षाकेंद्र पंजीकृत अभ्यर्थी 1. आरके पीजी कॉलेज शामली 384 2. हिंदू इंटर कॉलेज कांधला 384 3.श्रीचंदनलाल इंटर कॉलेज कांधला 480 4. राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली 384 5. हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली 384 6. वीवी इंटर कॉलेज शामली 600 7.राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना 480 8.किसान इंटर कॉलेज थानाभवन 480 9. ला. लाजपतराय इंटर कॉलेज थानाभवन 480 10. ला. लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज थानाभवन 480 11. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला 384 12. पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना 384 13. विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना 384

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।