Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUttar Pradesh Day Celebrated with Cultural Programs and Competitions at Women s PG College

सद्भावना कल्चरल क्लब के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम

Shamli News - शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस पर सद्भावना कल्चरल क्लब द्वारा कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। डॉ बृजेश राठी ने उत्तर प्रदेश दिवस का परिचय दिया और प्रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 24 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
सद्भावना कल्चरल क्लब के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम

शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सद्भावना कल्चरल क्लब के द्वारा अनेक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वप्रथम विशेष व्याख्यानों के अंतर्गत डॉ बृजेश राठी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस का परिचय छात्राओं को दिया गया। छात्राओं को बताया कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। मई 2017 में, उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की। यूपी दिवस मनाने का प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक ने दिया था। आज के समय में उत्तर प्रदेश राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक सभी दृष्टि से अहम राज्य है। उनके उपरांत प्रो विशाल कुमार द्वारा छात्राओं को प्रयागराज महाकुंभ 2025 के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि आस्था के विराट पर्व श्महाकुंभ 2025 के जरिये दुनिया भर के श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश की समृद्धशाली धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी जानने का अवसर मिलेगा। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का अधिक महत्व इसलिए माना गया है, क्योंकि यहां पर तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है. इसलिए यह स्थान अन्य स्थानों की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण है. भले ही आज सरस्वती नदी विलुप्त हो चुकी है, फिर भी वह धरातल में आज भी बहती है. ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी व्यक्ति इन तीनों नदियों के संगम में शाही स्नान करता है, उसे मोक्ष मिलता है।

सद्भावना कल्चरल क्लब की प्रभारी डॉक्टर दीप्ति चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता हुआ प्रयागराज महाकुंभ 2025 विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कीर्ति मलिक पुत्री श्री जितेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर सलोनी जांगिड़ पुत्री श्री कृष्ण पाल एवं तृतीय स्थान पर छवी शर्मा पुत्री श्री संजय शर्मा रही। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ एवं रेंजर्स के संयुक्त तावाव्धान में कार्यक्रम कराए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें