उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन
Shamli News - विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 पर व्याख्यान, मतदाता हस्ताक्षर अभियान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने राज्य की...

विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर व्याख्यान, स्वीप के अंतर्गत मतदान के संकल्प हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान व मतदान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इससे पहले इसे यूनाइटेड प्रोविंसेस के नाम से जाना जाता था। डॉ डॉली असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान ने उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की थीम विकास व विरासत प्रगतिशील पथ पर उत्तर प्रदेश के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर मतदान के संकल्प हेतु मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हस्ताक्षर कर एवं समवेत स्वर में समस्त निर्वाचनों में मतदान करने का प्रण लेकर किया। स्वीप के अंतर्गत आयोजित मतदान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान मलिक बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा मन्तशा बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तमन्ना बीए पंचम सेमेस्टर व साक्षी एम ए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिव्या तृतीय सेमेस्टर व समीर बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 22 जनवरी को आयोजित मतदान विषयक मेहंदी प्रतियोगिता में अजरा बीए प्रथम सेमेस्टर व मन्तशा बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेबा बीए प्रथम सेमेस्टर व सानिया फुरकान बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सानिया जाहिद बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।