ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीहादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

हादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो...

हादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSat, 25 May 2019 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इनमें एक दुर्घटना थानाभवन के जलालाबाद के पास हुई जिसमें कार की टक्कर से मोपेड (विक्की)सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे दुर्घटना शामली कोतवाली क्षेत्र में मेरठ करनाल रोड पर काबड़ौत और हसनपुर के बीच घटित हुई। थानाभवन । गत शुक्रवार देर रात्रि थानाभवन क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी इमरान पुत्र इकबाल अपने मौहल्ले के ही साथी कलीम के साथ मोपेड पर बाजार से रोटी लेने के लिए जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह थानाभवन के जलालाबाद रोड पर पहुंचा तो इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक सैंट्रो कार चालक ने उनकी मोपेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोपेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दोनों युवक दूर जा गिरे। लोगों ने कार चालक को पकडने का प्रयास किया, लेकिन वह कार छोडकर भाग गया। दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया, जबकि कलीम की दशा गंभीर होने के कारण उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होने आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक शादीशुदा था, जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। मृतक के चार बच्चे है, जिसमें दो पुत्र और दो पुत्रिया शामिल है। शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सरवरपीर कालोनी निवासी विकास पुत्र रामदया शुक्रवार देर रात्रि अपने जीजा अमित निवासी खरड थाना फुगाना के यहां एक जन्मदिन पार्टी में गया हुआ था। वह रात करीब नौ बजे वहां से लौट रहा था। इसी बीच हसन पुर और काबडौत के बीच बाइक का पहिरया सडक में गहरा गडढा में जा गिरा। जिससे नीचे गिरने से उसका सिर रोड पर जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर हालत में उसे शामली चिकित्सालय लेकर आयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक शादीशुदा था। उसके तीन बच्चे हैं। वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का हंगामा हादसों में मारे गए दोनों युवकों के शव रात से दोपहर तक पोस्टमार्टम हाउस में पड़े रहे लेकिन पोस्टमार्टम को कोई नहीं आया परिजनों हंगामा कर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया हैफोटो-1शामली। वरिष्ठ संवाददाताजनपद में दो अलग अलग दुर्घटनों में मारे गए युवकों के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सकों के चक्कर काटने पडे। रात्रि करीब 11 बजे से शनिवार दोपहर एक बजे तक भी चिकित्सकों के पोस्टमार्टम हाउस न पहुंचने से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने उक्त चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। गत शुक्रवार देर रात्रि जनपद में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दो युवको की मौत हो गई। जिसमें थानाभवन के कांशीराम कालोनी निवासी इमरान तथा शामली के मौहल्ला सरवरपीर कालोनी निवासी विकास की सडक दुर्घटना में मौत हुई है। रात्रि करीब 11 बजे मृतक इमरान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। रमजान का पवित्र महीना होने के साथ ही परिजन रात भर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे रहे, लेकिन शनिवार दोपहर करीब एक बजे तक भी कोई चिकित्सक नही पहुंचा। यही हालत मृतक विकास के परिजनों की रही। वह सवेरे से पोस्टमार्टम कराने के बाद बैठे रहे, लेकिन दोपहर तक भी कोई चिकित्सक नही पहुंचा, जिससे मृतकों के परिजनों में रोष फैल गया और उन्होने चिकित्सकों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि वह देर रात से लगातार चिकित्सकों के कार्यालय के चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई भी चिकित्सक आने को तैयार नही है, जबकि तेज गर्मी होने के बावजूद भी मृतकों के शवों को बिना फ्रिजर के रखा हुआ, जिसमें दुगंध फैल रही है। उन्होने चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर इस्लाम, इसरार, आरिफ, हामिद, गुलबहार, आशू, अहसान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें