ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीदो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप शुरू

दो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप शुरू

दो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप शुरू , दो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप शुरुदो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप...

दो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप शुरू
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 19 Sep 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सैंट आरसी कान्वेंट स्कूल में लायंस क्लब दोआब द्वारा शिक्षको के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें किस प्रकार किशोर को पढ़ाना, संभालना है इसकी ट्रेनिग दी गई। शुभारंभ पूर्व गर्वनर अरविन्द संगल ने करते हुए कहा कि हम यह पहली बार देख रहे है कि बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता को भी अलग से उन्ही के लिए तैयार की गई किताब दी जा रही है। इतना ही नही शिक्षक भी अब बच्चों की किताब लेकर नही बल्कि बच्चों के सेलेब्स को ध्यान रखते हुए शिक्षको के लिए ही विशेष रूप से तैयार की गई। इस ट्रेनिग में कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों को सामाजिक सरोकार सम्बन्धी एक किताब निशुल्क प्रदान की जाएगी। ट्रेनिग संबंधित 5 पुस्तको का एक-एक सेट प्रशिक्षण लेने वाले समस्त शिक्षकों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन संगल, अनुज जैन, अजय अग्रवाल, राहुल जैन, भारत संगल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें