डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत
Shamli News - भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट हाईवे पर रॉन्ग साइड चल रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को...

भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट हाईवे पर रॉन्ग साइड चल रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। मेरठ के मोहल्ला अहमदनगर लिसाढ़ी गेट निवासी शहजाद (35) अपने साथी आसिफ के साथ हरियाणा के पानीपत में कपड़ा बनाने की मशीन देखने के लिए गया था। सोमवार शाम करीब सात बजे वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जब वह भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट हाईवे से गुजर रहे थे, उसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड आ रहा डंपर बाइक पर चढ़ गया, जिसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए बामुश्किल बाइक को डंपर के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों युवकों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शहजाद को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहजाद सिर पर हेलमेट नहीं पहना था। डंपर टक्कर लगते ही सड़क में उसका सिर लगने से अत्यधिक खून बहने से जान चली गई। वहीं, पुलिस ने हादसे के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन कैराना नहीं पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।