बीएसएम स्कूल में छात्र-छात्राओं को बताए यातायत के नियम
सोमवार को बीएसएम स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। ट्रेफिक इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी, जैसे हेलमेट...
सोमवार को शहर के बीएसएम स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ट्रेफिक इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण मलिक और अरुण मलिक ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, प्रबंधक सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्य आशु पंडित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ट्रेफिक नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इसके उपरांत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों के बारे में विस्तार से बताया। जैसे कि वाहनघ् पर चलते हुए हेलमेट पहनकर चलना, दुपहियां वाहन पर दो से अधिक सवारी एक साथ न जाएं, कार में सफर करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और ना किसी और को चलाने दें। रास्ते में एक्सीडेंट देखने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें। बस से उतरते समय हमेशा आगे की तरफ मुंह करके उतरें, वाहन चलाते समय हमेशा तीन सिग्नल का ध्यान अवश्य रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।