Three Wrestlers from Shamli District Win Gold at Senior National Grappling Championship डीएम ने सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThree Wrestlers from Shamli District Win Gold at Senior National Grappling Championship

डीएम ने सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

Shamli News - हरिद्वार में आयोजित सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशिप में शामली जिले के मोन्टी मलिक, रवि मलिक और अभिमन्यू चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने उनका सम्मान किया और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 3 Dec 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

गत नवंबर माह में हरिद्वार में आयोजित सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशिप में शामली जिले के तीन पहलवानों द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मंगलवार को डीएम ने गत 18 व 19 नवम्बर को हरिद्वार में आयोजित की गयी सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशिप के विजेता पहलवान ग्राम काबडौत के मोन्टी मलिक, रवि मलिक, तथा ग्राम बनत निवासी अभिमन्यू चौधरी को सम्मानित किया। तीनों पहलवानों ने उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। अपने-अपने भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर जनपद शामली व उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। तीनों पहलवान खिलाड़ियों को आगामी रूस में आयोजित होने वाली अर्न्तराष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती चेम्पियनशीप में चयनित होने की शुभकामनायें दी। वही जिलाधिकारी ने तीनों खिलाड़ियों को इसी तरह अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपक्रीडा अधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी, अंशुल निर्वाल, कमल धीमान, राजीव मलिक प्रधान, सतेन्द्र मलिक, सतपाल मलिक, सौराज सिंह, योगेन्द्र मलिक, प्रदीप चौधरी, देवेन्द्र मलिक, दिनेश कुमार, सेवाराम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।