ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीशामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

झिंझाना थानाक्षेत्र में बुधवार रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली पुल के पास घने कोहरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली के आगे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल...

झिंझाना थानाक्षेत्र में बुधवार रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली पुल के पास घने कोहरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली के आगे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल...
1/ 2झिंझाना थानाक्षेत्र में बुधवार रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली पुल के पास घने कोहरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली के आगे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल...
झिंझाना थानाक्षेत्र में बुधवार रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली पुल के पास घने कोहरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली के आगे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल...
2/ 2झिंझाना थानाक्षेत्र में बुधवार रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली पुल के पास घने कोहरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली के आगे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल...
हिन्दुस्तान टीम,शामलीThu, 28 Dec 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

झिंझाना थानाक्षेत्र में बुधवार रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली पुल के पास घने कोहरे में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली के आगे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि जिजौला निवासी चार युवक ट्रैक्टर ट्राली में हरियाणा से पुराल लेने के लिए निकले थे। घने कोहरे के कारण वह बिडौली पुल के समीप ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर साथियों का इंतजार कर रहे थे। विपरीत दिशा में तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। चौसाना के गांव जिजौंला निवासी अफसर (36) पुत्र सलामुद्ददीन, इशरत (32) पुत्र कासिम, मुसब्बर (22) पुत्र अफजल और गुलबहार (25) पुत्र नूरदीन ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर हरियाणा के करनाल में पशुओं के लिए पुराल (चारा) लेने जा रहे थे। देररात्रि करीब 11 बजे घना कोहरे होने के कारण अफसर ने ट्रैक्टर-ट्राली को बिडौली पुल से पहले ही रोक लिया। इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इशरत व मुसब्बर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अफसर ने झिंझाना सीएचसी से रेफर होने के बाद शामली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी ओर, गुलबहार उर्फ गुल्लू जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। एक युवक के चाचा पूर्व प्रधान मोहम्मद हसन ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद ही फरार है, जबकि पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें