दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शिवालिक नर्सरी पर राष्ट्रीय लोक दल व किसानों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों किसानों ने भाग लिया। बैठक का संचालन अरविंद प्ंवार भारसी ने किया। बैठक में आरएलडी के प्रदेश महासचिव सतवीर सिंह पंवार ने केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून को वापस लिए जाने तथा दिल्ली में धरनारत किसानों को समर्थन देने पर योजना बनाई गई। प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार ने बैठक में उपस्थित किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक माह से भी अधिक के समय से पंजाब हरियाणा यूपी के किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। इस दौरान सुधीर, विनोद, इरफान, सुनील, यशपाल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
अगली स्टोरी