ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीट्रैफिक जाम के नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने की चर्चा

ट्रैफिक जाम के नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने की चर्चा

डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में यातायात व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा शहर...

ट्रैफिक जाम के नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने की चर्चा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीFri, 11 Nov 2022 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में यातायात व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा शहर में ट्रैफिक जाम के नियंत्रण को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक जाम नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। डीएम ने टीएसआई से ट्रैफिक मैनेजमेंट में आ रही समस्या के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जाम का कारण जाना। बताया गया कि गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली सभी मार्गों से होकर अंदर आती है और मिल खराब होने पर ट्रैक्टर ट्रॉली मिल में पर्याप्त स्थान ना होने के कारण जाम लगता है। शामली शुगर मिल को गन्ना यार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि जाम की समस्या ना हो । इसके अलावा डीएम ने द्वारा एंट्री पॉइंट पर यूनिफॉर्म में गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी अभिषेक, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम विशु राजा,सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें