गन्ना मंत्री ने खाद सोसाइटी का किया उदघाटन
गन्ना मंत्री ने खाद सोसाइटी का किया उदघाटन किसानों के सहयोग से सोसायटी को उभारने का काम किया जाएगा ताकि किसानों को और ज्यादा सुविधा दी जा सके। सुरेश...

क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने खाद सोसाइटी का उदघाटन करते हुए कहा कि किसानों के सहयोग से सोसायटी को उभारने का काम किया जाएगा ताकि किसानों को और ज्यादा सुविधा दी जा सके। सुरेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है, अगर किसान मुसीबत में होगा तो अन्न पैदा कहां से होगा। कहा कि सोसायटी से संबंधित किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व किसानों को खाद, बीज समय पर दिलवाने को प्रावधान किया जाएगा। किसानों ने बताया कि ग्राम जाफरपुर में खाद सोसाइटी नहीं थी। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के सहयोग से राजेंद्र के घेर में एक साल के लिए तीन कमरे किराए पर लिए गए है। जिसमें इस बीच गांव में कोई जमीन देखकर उसे खरीदने के बाद वहां पर सोसाइटी बनाई जाएगी। वही जाफरपुर ग्राम प्रधान ने गांव में बैंक शाखा की मांग की जिसमें गन्ना मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर जल्द ही ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पवन सिंह सैनी, जबर सिंह, मास्टर पुन्ना सिंह, डॉ सुशील पूर्व प्रधान, राजकुमार शर्मा, अतर सिंह, विनीत कुमार पटयान, ईशम सिंह, एहसान मलिक, समय दिन, लियाकत, जिला मंत्री धनकर, राम कुमार पाल आदि मौजूद रहे।
