ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया यातायात माह का शुभारंभ

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया यातायात माह का शुभारंभ

यातायात नवंबर माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने वाहन चलाते समय सदैव यातायात के नियमों का पालन करने का आहवान किया है। रविवार को...

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया यातायात माह का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 01 Nov 2020 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

यातायात नवंबर माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने वाहन चलाते समय सदैव यातायात के नियमों का पालन करने का आहवान किया है।

रविवार को शहर के पुलिस लाईन से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चालक हमेशा वाहन के कागजात अपने साथ रखे। ट्रेफिक संकेतों का पालन करे। शहर में नो एंट्री क्षेत्र में भारी वाहन न ले जाये। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे। गाडी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करे। तेज गति से गाडी न चलाये। गाडी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करे और निर्धारित सीट से ज्यादा सवारी न बैठाये। वाहन चलाते समय नशीली वस्तुओं का सेवन न करे। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन न चलाये। रेलवे क्रोसिंग बंद होने पर लाईन में खडे रहे एवं खडे वाहनों को ओवरटेक न करे। उन्होने कहा कि यातायत के प्रति नवंबर माह में ही नही बल्कि पूरे वर्ष लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, एआरटीओ मुंशीलाल, यातायात प्रभारी भंवर सिंह, कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह, महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी, प्रधानाचार्य एसके आर्यए कुंदन सिंह, अंकित गोयल, अनुज गर्ग, सूर्यवीर सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें