ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीबिल के विरोध में तहसील पर गरजी सपा-कांग्रेस

बिल के विरोध में तहसील पर गरजी सपा-कांग्रेस

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों से संबंधित अध्यादेश के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित...

बिल के विरोध में तहसील पर गरजी सपा-कांग्रेस
हिन्दुस्तान टीम,शामलीMon, 21 Sep 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों से संबंधित अध्यादेश के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। युवा कांगे्रस के प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में सचिन चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, कैराना विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र गोल्डी, थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी पंडित, रुपक मछरोली, संदीप भाटी, विशाल तोमर, पीयूष पण्डित, आशू तोमर, पुनित तोमर, सुधीर शर्मा, तौय्यब सींगरा, मनीष तोमर, श्रवण कुमार, सचिन ढिंढाली आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी तहसील कार्यालय पर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष राव तफर्रुफ खान व संजय सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में उग्र सिंह चौहान, नीरज पहलवान, नीरज चिकारा, शरीफ प्रधान, राजवीर सिंह, जितेंद्र राणा, मुस्तकीम, अमर सिंह, दिले राम सैनी, कटार सिंह, मनोज कुमार, चमन सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें