प्रतिबंधित पॉलिथीन चेकिंग अभियान से व्यापारियो मे हडकम्प
Shamli News - सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अभियान चलाया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अभियान के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है। कई दुकानों से...

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध नगर पंचायत कर्मचारियो द्वारा फिर से अभियान चलाने से दुकानदारो मे हडकम्प मच गया। दुकानदारो द्वारा अभियान के तहत परेशान करने का आरोप भी लगाया। कई दुकानो से पालीथिन जब्त कर जुर्माना लगाया गया है। पालीथिन के विरूद्ध अभियान के तहत जलालाबाद नगर पंचायत ने अभियान चलाकर कस्बे के मोती बाजार, कटहरा चौक, भाईजान चौक, मेन बाजार आदि स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन रखने वाले दुकानों पर छापेमारी से व्यापारियो मे हडकम्प मच गया ,टीम द्वारा पालीथीन जब्त करते हुए जुर्माने के तौर पर कई व्यापारियो पर जुर्माना लगाया है जिससे कस्बे के व्यापारियो मे नगर पंचायत की कार्रवाई के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिली व्यापारियो का कहना है कि पहले नगर पंचायत को कस्बे मे मुनादी कराकर पालीथीन के प्रति जानकारी देनी चाहिये थी उसके बाद छापे की कार्रवाई करनी चाहिये जिन व्यापारियो के यहां कार्रवाही हुई उनमे अधिकांश किराना परचून के दुकानदार है जिनसे हजारो रूपये का जुर्माना वसूला गया है। चौकिंग अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
इस दौरान, अनुज कुमार, सुनील कुमार, अनुज शर्मा, प्रदीप शर्मा, उज्जवल शर्मा, नीटू नायक, दीपक सैनी, आशुतोष शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।