ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीशामली : ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत

शामली : ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत

थानाभवन क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार दंपति को कुचल दिया। गंभीर हालत के चलते महिला को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती...

शामली : ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 01 Nov 2022 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

थानाभवन क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार दंपति को कुचल दिया। गंभीर हालत के चलते महिला को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पीड़ित पति ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी।

थानाभवन क्षेत्र के गांव यारपुर निवासी सोनू ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि पीड़ित अपनी पत्नी रीना के साथ थानाभवन समान खरीदने आया था। सोमवार देर शाम सामान लेकर पति पत्नी साइकिल से गांव लौट रहे थे, इसी दौरान गांव के पास ही तेज रफ्तार गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार दंपति घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल रीना को शामली के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान रीना की मौत हो गई। देररात थाना भवन थाने पहुंचे सोनू ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें