शामली के निशानेबाजों ने टीम इंडिया के लिए किया क्वालीफाई
Shamli News - भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में शामली राइफल क्लब के 12 प्रशिक्षु निशानेबाजों ने रजत पदक जीता और टीम इंडिया के लिए क्वालीफाई किया। निखिल पुंडीर ने तीन वर्गों में शानदार प्रदर्शन...

भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में शामली राइफल क्लब के 12 प्रशिक्षु निशानेबाजों ने प्रतिभाग करते हुए एक रजत पदक तथा टीम इंडिया के लिए क्वालीफाई करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शामली राइफल क्लब अध्यक्ष एवं कोच मुकेश चौधरी ने बताया कि ग्राम महावतपुर निवासी निखिल पुंडीर पिछले एक साल से मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी भोपाल में निशानेबाजी का अभ्यास कर रहा है, जिसने एयर राइफल, .22 राइफल प्रोन पोजीशन एवं थ्री पोजिशन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों वर्गों में टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया तथा प्रोन राइफल वर्ग में 609.2 स्कोर के साथ टीम में रजत पदक प्राप्त किया। ग्राम मादलपुर निवासी पीयूष शर्मा ने एयर राइफल वर्ग में 627.2 स्कोर, ग्राम कुडाना निवासी उत्सव मलिक 625.1, शामली निवासी ऋत्विक पाल 624.8, ग्राम कासमपुर निवासी अक्षय जावला 623.5, ग्राम मुंडेट कलां निवासी अक्षित निर्वाल 614, विधान प्रताप सिंह 614, ग्राम दरगाहपुर निवासी युआंक सरोहा 610.7, भाज्जू निवासी निशांत बालियान 606.2, शामली निवासी संस्कार सिंघल 605.5 स्कोर के साथ एयर राइफल वर्ग में टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। ग्राम पिंडोरा निवासी सागर खाटीयान ने 604.8 तथा शामली निवासी आयुष मोघा ने 599.0 स्कोर के साथ नेशनल शूटर बनने का खिताब हासिल किया। टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी फरवरी माह में डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में आयोजित होने वाली ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।