Shamli Railway Station Renovation to Complete in New Year नये साल में रेलवे स्टेशन पर चल रहा सौदर्यकरण का कार्य हो जायेगा पूरा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli Railway Station Renovation to Complete in New Year

नये साल में रेलवे स्टेशन पर चल रहा सौदर्यकरण का कार्य हो जायेगा पूरा

Shamli News - शामली रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण नए साल तक पूरा हो जाएगा। पार्किंग परिसर को ऊंचा किया गया है और सवारियों के लिए सीढ़ियों का निर्माण तेजी से चल रहा है। अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ 50 लाख रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on
नये साल में रेलवे स्टेशन पर चल रहा सौदर्यकरण का कार्य हो जायेगा पूरा

शामली रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य नये साल में पूरा हो जायेगा। रेलवे स्टेशन के पार्किंग परिसर को मिट्टी का भराव करके ऊंचा उठाया जा चुका है। रेलवे स्टेशन पर सवारियों को आने जाने के लिए सीढ़ियां से प्रवेश होगा, जिसके लिए रेलवे गेट पर निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। नये साल पर भव्य स्टेशन बनकर तैयार हो जायेगा। वर्ष 1980 में शामली रेलवे स्टेशन कार्यालय भवन, पार्किंग परिसर तैयार किया गया था। 44 साल पुराने भवन की कायाकल्प पलटने के लिए अमृत भारत योजना में शामली रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया था। 25 करोड़ 50 लाख रुपये की कार्य योजना तैयार करके डेढ साल पहले धनराशि अवमुक्त की गई थी। जिसमें 24 मीटर लंबाई और 12 मीटर चौड़ाई का 15.50 करोड रुपये की लागत से फुट ओवर ब्रिज, और दस करोड़ रुपये की रेलवे स्टेशन पर कार्यालय भवन का सुंदरीकरण, परिसर की पार्किग स्थल ऊंचा करके तैयार करने की धन राशि अवमुक्त की गई थी। हालांकि सुंदरीकरण कार्य पिछले एक साल से कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य गेट को बढ़ाया गया है। दिव्यांगों के लिए रैंप को ऊंचा उठाकर गेट के दोनों ओर बनाया गया है। प्लेटफार्म एक और दो को ऊंचा उठाकर लंबाई बढाई गई है। फुट ओवर ब्रिज के लिए प्लेटफार्म एक और दो पर पिलर खडे़ कर दिए गए हैं। पिलरों पर गर्डर रखने का कार्य पूरा हो चुका है। पुल पर लोहे की स्लेब और सीमेंट का कार्य के अलावा सवारियों के चढ़ने और उतरने के लिए लोहे की सीढ़ियां बनना अवशेष है। स्टेशन पर शैड का लोहे का ढांचा खड़ा हो चुका है। टीन शेड डालने का कार्य अधूरा है। रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। जीआरपी थाने के पास से रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए आम रास्ता बनाया गया है। वैसे आगामी 31 मार्च 2025 तक अमृत भारत योजना के सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य है। नये साल पर भव्य रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे शहर के यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।