Shamli District Bar Association Elections 18 Candidates Nominate for Key Positions अध्यक्ष सहित सभी नौ प्रमुख पदों के लिए 2-2 प्रत्याशियों ने दाखिल किये कुल18 नामांकन पत्र, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli District Bar Association Elections 18 Candidates Nominate for Key Positions

अध्यक्ष सहित सभी नौ प्रमुख पदों के लिए 2-2 प्रत्याशियों ने दाखिल किये कुल18 नामांकन पत्र

Shamli News - शामली जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 18 प्रत्याशियों ने 9 प्रमुख पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 28 Jan 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष सहित सभी नौ प्रमुख पदों के लिए 2-2 प्रत्याशियों ने दाखिल किये कुल18 नामांकन पत्र

जिला बार एसोसिएशन के वर्षिक चुनाव के लिए पहले दिन अध्यक्ष सहित सभी नौ प्रमुख पदों के लिए 2-2 प्रत्याशियों ने कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि वरिष्ठ सदस्य के 6 पदों के लिए केवल एक और कनिष्ठ सदस्य पद के 6 पदों के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। जिला बार एसोसिएशन शामली के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से अध्य क्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव सहित नौ पदों के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कलेक्ट्रेट स्थित बार भवन में चुनाव आयुक्तों सत्यपाल सिंह बालियान, सत्यप्रकाश आर्य, धीरसिंह मलिक, पवन सैनी और संजय कुमार शर्मा के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार, राजपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, रतन सिंह, उपाध्यक्ष दस वर्ष से अधिक प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष दस वर्ष से कम अशोक कुमार, दीपा, कोषाध्यक्ष मोहित, रूपेश, सचिव दीपक कौशिक, जसपाल राणा, सहसचिव मणिकांत शर्मा, सत्यदेव मैथल, सहसचिव प्रशासन मोहित गर्ग, सत्यांशु वर्मा, सहसचिव पुस्तकालय सत्यपाल सिंह, विपिन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वरिष्ठ सदस्य के लिए कृष्णपाल जबकि कनिष्ठ सदस्य के लिए हरीश कुमार, हिमांशु गौतम, मयंक सिंघल, ऋषभ जैन, प्रवीण कुमार चौहान, प्रशांत कश्यप ने नामांकन पत्र दाखिल किए। बुधवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, पूर्व सचिव सतेन्द्र शर्मा, महकसिंह, रामकुमार वर्मा, केडी शर्मा, सत्यनारायण कश्यप, सन्नी निर्वाल, राहुल मलिक आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें